पहला हो या आखिरी, नहीं बख्शा जाएगा कोई दोषी

नयी दिल्ली:  अगस्टा वेस्टलैंड मामले में गांधी परिवार की भूमिका पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा, क़ानून सबसे है। इससे ऊपर कोई नहीं, चाहे वह ‘पहला परिवार हो या अंतिम परिवार।’

अगस्टा वेस्टलैंड मामला : रक्षा मंत्री ने अपनाया कड़ा रुख

अगस्टा वेस्टलैंड

रक्षा मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा था कि मोदी सरकार में सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने का साहस नहीं। इस बयान पर पर्रिकर ने कहा कि केजरीवाल खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने यह बयान दिया।

पर्रिकर ने कहा, बीते कुछ दिनों से मीडिया का ध्यान अगस्टा वेस्टलैंड मामले पर होने से केजरीवाल परेशान हो गए‍ थे। उनका यह बयान सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए है।

पर्रिकर ने कहा, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि किसी के साथ भिन्न बर्ताव किया जाए, बशर्ते कि आपके पास उपयुक्त कानूनी सबूत हो।’’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या सरकार गांधी परिवार, जिसे भारतीय राजनीति का पहला परिवार बताया जाता है, के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

रक्षा मंत्री ने लोकसभा में इस मामले का हश्र बोफोर्स जैसा नहीं होने की उम्मीद जतायी थी। इस बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम में इरादा और गंभीरता है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि उपयुक्त एवं अच्छी कोशिश हो। इस बात की संभावना है कि हम ऐसा करने में समर्थ होंगे।’’

वर्ष 1989 के बोफोर्स घोटाले में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम आया था लेकिन बाद की जांचों में प्रामाणिक रूप से कोई संबंध स्थापित नहीं हो पाया।

पर्रिकर ने कहा था कि पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और गौतम खेतान बहुत छोटे लोग हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार की गंगा में हाथ धो लिए। अब मोदी सरकार पता लगाएगी कि यह नदी जा कहां रही है।

LIVE TV