अगस्टा वेस्टलैंड पर कांग्रेस बोली, ‘शाखों से टूट जाएं, वो पत्ते नहीं हैं हम’

अगस्टा वेस्टलैंडनई दिल्‍ली। अगस्टा वेस्टलैंड मामले पर आज राज्‍यसभा में खूब हंगामा काटा गया। अभी तक संसद में हमलावर दिख रही बीजेपी पर आज कांग्रेस ने निशाना साधा। कांग्रेस ने बीजेपी की नियत पर सवाल खड़े किए। राज्‍यसभा में कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

अगस्टा वेस्टलैंड पर फिर हमलावर हुई बीजेपी

वहीं कांग्रेस की बात का जवाब देते हुए राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा कि इस मामले का बदले की भावना से कोई लेना देना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि आरोप तथ्यों पर आधारित हैं। इसमें किसने नियमों में छूट दी? यूपीए ने अगस्टा के लिए नियम बदले। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर की उड़ान कम थी। वह 4500 फीट से ऊंचा नहीं उड़ सकता था। उड़ान किसने कम की? 2006 में उड़ान की ऊंचाई कम की गई। एनडीए ने हेलीकॉप्टर खरीद की प्रक्रिया शुरू की थी। एनडीए के लोगों ने उड़ान कम नहीं की।

राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी ने कहा कि 2006 में जिसने इसकी ऊंचाई कम की, वही असली अपराधी हैं। अब इटली हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार इसमें समुचित कार्रवाई करेगी। वीवीआईपी सुरक्षा से जुड़े चॉपर्स खरीद में एसपीजी से भी मशविरा नहीं किया गया। सीएजी की रिपोर्ट में यूपीए सरकार की इन सारी गड़बडि़यों का विस्तार से जिक्र है।

वहीं लोकसभा में बीजेपी के सांसद किरीट सोमैया ने अगस्टा वेस्टलैंड को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने लोकसभा में एम्‍मार एमजीएफ कंपनी को फायदा पहुंचाने का मुद्दा उठाया। सोमैया ने मामले में राहुल से सफाई मांगी। इस पर राहुल ने सोमैया के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हां, उनके पास वो दुकानें हैं, जिनका जिक्र चुनावी हलफनामे में किया गया है। इसमें गलत क्या है?

संसद में चल रहे पूरे घटनाक्रम के दौरान ही जब कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा गया तो कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने एक शायरी बोलते हुए सरकार पर हमला बोला। सिंघवी ने अपनी शायरी में कहा कि शाखों से टूट जाएं, वो पत्ते नहीं हैं हम। आंधियों से कह दो अपनी औकात में रहें।।

अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि वे उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जो इसमें शामिल नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि वह नहीं कह रहे कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन जिन नामों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वो स्वीकार्य नहीं हैं। इटली के जिस न्यायाधीश ने इसमें फैसला लिखा था उसने कहा कि हमारे पास सोनिया गांधी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए।

वहीं इस दौरान हंगामा इतना ज्‍यादा बढ़ गया कि संसद की कार्यवाही को दो घंटे तक के लिए स्‍थगित करना पड़ा। वहीं इस मामलेे पर सीबीआई पिछले तीन दिनों से पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्‍यागी से पूछताछ कर रही है। प्रवर्तन निदेशाालय भी इस मामले पर 5 मई को यानि कल त्‍यागी से पूछताछ करेगा। इसके लिए ईडी ने त्‍यागी को दो दिन पहले ही समन भेज दिया था।

LIVE TV