अगले साल से साथ हो सकते हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव !

लोकसभानई दिल्ली। लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाए जाने की संभावनाओं पर सरकारी हलकों में चर्चा होनी शुरू हो गई है। इसमें कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ ही लोकसभा चुनाव करवाए जाने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसमें तालमेल बैठाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2018 में भी करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

देश में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव साथ कराए जाने की मांग लगातार की जाती है। नरेंद्र मोदी सरकार भी ऐसा कराए जाने की बात कह चुकी है। अब लगता है कि अगले साल ही ऐसा हो सकता है। अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव भी इनके साथ ही करवाए जा सकते हैं।

यह चर्चा एक अनौपचारिक प्रक्रिया का हिस्सा है जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव साथ कैसे करवाए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी कई बार यह राय जाहिर कर चुके हैं कि लगातार होने वाले विधानसभा चुनावों से न सिर्फ सरकार की कार्यप्रणाली पर असर पड़ता है बल्कि इससे देश पर आर्थिक भार भी पड़ता है।

यह भी पढ़ें: राजधानी के हर चौराहे पर होगा देशभक्ति गीतों का प्रसारण

खबरों के मुताबिक इस राजनीतिक परिवर्तन को समझने के लिए लोकसभा के पूर्व सेक्रटरी जनरल सुभाष सी कश्यप और कई सचिवों की राय जानने की कोशिश की जा रही है।

मौजूदा प्रावधान, जिसके अनुसार चुनाव तय समय से छह महीने पहले तक करवाए जा सकते हैं, की जांच की जा चुकी है। इसके अनुसार इसमें बदलाव के लिए संविधान में संशोधन जैसे जटिल रास्तों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

LIVE TV