अगले दो महीनों में ATM से बिना किसी ट्रांजेक्शन चार्ज के निकाल सकेंगे पैसे, देखें ऐसे …

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को आम लोगों के हित में कई बड़े ऐलान किए. आरबीआई ने RTGS-NEFT से पैसा ट्रांसफर करने पर चार्ज हटाने का फैसला किया है तो वहीं एटीएम से पैसे निकालने पर लगने वाले चार्ज को लेकर भी अच्छे  संकेत दिए हैं.

अगर आरबीआई के संकेत हकीकत में बदलते हैं तो आप अगले दो महीनों में ATM से बिना किसी ट्रांजेक्श न चार्ज के पैसे निकाल सकेंगे. आइए जानते हैं कि आखिर आरबीआई ने ऐसा क्याे कहा है.

दरअसल, तीन दिनों तक चली आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद एक कमिटी के गठन का फैसला लिया गया है.

यह कमिटी बैंक एटीएम से ट्रांजेक्शआन पर लगने वाली फीस और चार्ज की समीक्षा करेगी.  ये कमेटी अपनी पहली मीटिंग के बाद 2 महीने में आरबीआई को अपने सुझाव जमा कराएगी.

यह कमेटी बताएगी कि बैंक एटीएम से ट्रांजेक्शईन पर लगने वाले चार्ज का ग्राहकों पर क्याफ असर पड़ रहा है. रिजर्व बैंक की इस कमिटी के चेयरमैन इंडियन बैंक एसोसिएशन के सीईओ होंगे.

 

दिल्ली की पहली महिला ड्राईवर से हुई लूटपाट, लूट करने वाला साथी ऑटो चालक ही था ! …

 

क्या  कहा आरबीआई ने

आरबीआई की ओर से कहा गया कि एटीएम का उपयोग बढ़ने की वजह से बीते कुछ समय से एटीएम से जुड़ी फीस और चार्ज में बदलाव की मांग हो रही है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ही कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है.

इस बात की संभावना है कि रिजर्व बैंक एक हफ्ते में इस कमेटी की शर्तें जारी करे. बता दें कि एक निश्चित सीमा के बाद बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज लगते हैं. वहीं बैंक एक दूसरे का एटीएम उपयोग करने के लिए भी एटीएम इंटरचेंज फीस लेते हैं.

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम लोगों को राहत देते हुए RTGS और NEFT पर लगने वाले चार्ज को भी हटा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि आप बड़ी रकम का फ्री में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

 

LIVE TV