अगर मैं वित्त मंत्री होता तो 8 नवंबर को इस्तीफा दे देता, मोदी का अहंकार है नोटबंदी

वित्त मंत्रीनई दिल्ली। कांग्रेस की सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने नोटबंदी के मुद्देपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। चिदंबरम ने कहा कि उनकी असली लड़ाई नोटबंदी से है क्योंकि एक गणतंत्र में कोई अकेला शख्स इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकता। उन्होंने आगे कहा, ‘वित्त मंत्रालय के तीन सबसे महत्वूपर्ण अधिकारियों – वित्त सचिव, बैंकिंग सचिव व मुख्य आर्थिक सलाहकार ने बीते 70 दिन में एक शब्द भी नहीं बोला है। यह क्या साबित करता है? या तो उनकी सलाह नहीं ली गई और अगर सलाह ली गई तो वे सहमत नहीं है।’

जब चिदंबरम से पूछा गया कि अगर पीएम मोदी के कार्यकाल में अगर अरुण जेटली की जगह वह वित्त मंत्री होते तो वह क्या करते ? इसपर चिदंबरम बोले, ‘वैसे तो ऐसा होगा नहीं। लेकिन फिर अगर मैं इस सरकार में वित्त मंत्री होता तो 8 नवंबर को इस्तीफा दे देता। क्योंकि यह एक बेकार निर्णय है, बुरा इरादे और बुरे तरीके से लागू किया गया। इसके घातक परिणाम हो सकते हैं। यह सब पीएम मोदी को पहले से पता लग जाता अगर उन्होंने किसी ऐसे शख्स से सलाह ली होती जिसे असल में पैसे की सप्लाई के बारे में पता है।’

LIVE TV