अगर टोल प्‍लाजा पर लगा जाम तो नहीं चुकाना होगा टोल ! परिवहन मंत्रालय तैयार कर रही प्लान

आने वाले समय में अगर टोल प्‍लाजा में जाम लगता है तो हो सकता है कि आपको टोल न चुकाना पड़े. सड़क परिवहन मंत्रालय इस तरह की योजना तैयार कर रही है, जिससे वाहन चालकों को टोल पर जाम का सामना न करना पड़े. दरअसल फास्‍टैग अनिवार्य होने के बाद भी टोल प्‍लाजा पर जाम लग रहा है और लोगों का समय बर्बाद हो रहा है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय नई व्‍यवस्‍था लागू करने की तैयारी कर रहा है.

सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार 15 फरवरी से फास्‍टैग अनिवार्य होने के बाद एनएचएआई के सभी टोल प्‍लाजा की स्‍वयं एनएचएआई मॉनिटरिंग कर रहा है. रोजाना मिल रही रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आ रही है कि वाहनों में फास्‍टैग के इस्‍तेमाल बढ़ने के बाद भी टोल पर जाम लग रहा है. वाहन चालकों में भी इस बात को लेकर नाराजगी है क‍ि फास्‍टैग के इस्‍तेमाल करने के बाद भी टोल पर जाम में फंसना पड़ रहा है. जबक‍ि फास्‍टैग अनिवार्य करने से पहले एनएचएआई ने कहा था कि‍ फास्‍टैग अनिवार्य होने के बाद लोगों को टोल पर नहीं रुकना पड़ेगा. इस तरह फास्‍टैग लगने के बाद वाहन चालकों का समय बचेगा.

LIVE TV