अगर चाहती हैं बेदाग स्किन तो ज़रुर अपनाएं चावल से जुड़े इन नुस्खों को

बेदाग और गोरी त्वचा भला किस महिला की चाहत नहीं होती. इसके लिए ब्यूटी पार्लर जाते हैं और अपने चेहरे को निखारते हैं. खूबसूरत और बेदाग स्किन के लिए न सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी खान-पान की जरूरत है बल्कि स्किन की देखभाल के लिए कुछ एक्स्ट्रा नुस्खों की भी जरूरत होती है. आज उन्हीं नुस्खों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

rice flour

चावल और कच्चा दूध

चावल का फेस पैक बनाने के लिए 4 चम्मच चावल लें और उन्हें 3-4 घंटे के लिए भिगो दें और फिर उन्हें 4-5 चम्मच कच्चा दूध डालकर दरदरा पीस लें. अब इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें. हल्के हाथों से चेहरे को मलें और फिर ठंडे पानी से धो दें. इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 दिन लगाएं. कुछ ही दिनों में असर दिखना शुरू हो जाएगा.

बाँदा में पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने मारी सगे भाई को गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

चावल का आटा, शहद और नींबू

चावल का आटा डेड स्किन को भी निकालने में मदद करता है. इसके लिए 4 चम्मच चावल भिगोकर दरदरा पीस लें और फिर उसमें थोड़ा सा शहद और नींबू मिला लें. अब चेहरे पर लगाएं और एक घंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें. इससे चेहरे पर मौजूद मृत त्वचा निकल जाएगी और वह रिफ्रेशिंग और यंग दिखने लगेगी.

 

स्किन के लिए चावल के आटे के फायदे:

 

– चावल में फेरुलिक ऐसिड (Ferulic acid) और ऐलनटॉइन (allantoin) होता है जो इसे स्किन के लिए एक बेहतर सनस्क्रीन बनाता है. इसमें ऐंटी-इन्फ़्लेमटेरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो सनबर्न से बचाती हैं और टैनिंग भी दूर रखती हैं.

महरौली हत्याकांड के आरोपी को थी नींद न आने की बीमारी, तीन-चार दिन से रच रहा था साजिश  

– चावल के आटे को फेस पाउडर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें मौजूद तत्व चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेते हैं जिससे स्किन ऑइली नहीं होती और न ही कील-मुंहासे निकलते हैं.

 

– चावल का आटा झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को भी दूर रखने व स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करता है.

 

– यह स्किन के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम करता है और मृत त्वचा को निकालने में मदद करता है.

LIVE TV