अगर आप भी हैं इस राशि के तो भूल के भी न पहने कछुए की अंगूठी, पड़ सकता है उलटा असर

वैसे तो हर राशि के जातकों के लिए अलग अलग नियम और उपाय होते हैं जिन्हे करने से वह सफल हो सकते हैं. ऐसे में कुछ ऐसी भी राशियां होती हैं जिन्हें कुछ चीजों को भूलकर भी धारण नहीं करना चाहिए वरना वह उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं. जी हाँ, ज्योतिष शास्त्रों की सलाह से कई व्यक्ति अपने हाथ में रत्नों की अंगूठी या फिर ब्रेसलेट या फिर अपने गले की चेन में रत्नों को मढ़वाकर धारण करते हैं जो उन्हें शुभ फल तो देती ही है लेकिन अशुभ फल भी दे देती है. जी हाँ, ऐसे में यह रत्न ​अलग अलग रंगों और किस्म के होते हैं और वही इन्हें पहनने के पीछे का कारण भी जातक की कुंडली के होता हैं.

कछुए की अंगूठी

जी हाँ, लेकिन आज के समय में रत्नों के अलावा भी ऐसी कई तरह की अंगूठियां होती हैं जिससे लोग अपने हाथों में धारण कर लेते हैं और इन सभी में एक होती है कछुए की अंगूठी. वैसे तो इस अंगूठी को अधिकतर लोग धारण करते हैं पर बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं की इस अंगूठी को पहनना शुभ क्यों ना माना जाता हो पर हर व्यक्ति के लिए यह शुभ फल प्रदान नहीं करता हैं.

इस नाम की लड़कियों की किस्मत में लिखा होता है जीवन में केवल संघर्ष करना…

ज्योतिषियों के अनुसार कुछ ऐसी राशियों के जातक हैं जिनके लिए कछुए की अंगूठी उत्तम फल प्रदान करती है लेकिन हाँ, इनमें से कुछ ऐसी भी राशियां हैं जिन्हें ये बिल्कुल अनुकूल प्रभाव प्रदान नहीं करती हैं. जी हाँ, कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हे कछुए की अंगूठी नहीं धारण करना चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए अशुभ माना जाता हैं. आपको बता दें कि वह राशियां मेष, कन्या,वृश्चिक और मीन राशि है.

LIVE TV