अगर आप भी खरीद रहे हैं 300 रूपये में 50 इंच का TV, तो पहले जान लें ये शर्तें

यदि आपके घर अखबार आता होगा तो आज यानि 8 अप्रैल के अखबार में आपको mendy टीवी का विज्ञापन दिखा होगा। इस विज्ञापन को देखकर ऐसा लग रहा है कि एलईडी टीवी सिर्फ 300 रुपये में मिलेगी। कई लोग विज्ञापन को देखकर बहुत खुश भी हैं कि सिर्फ 300 रुपये में एलईडी टीवी मिल रही है, लेकिन इस विज्ञापन की सच्चाई और शर्त कुछ और ही है।

mendy led tv

कहां की कंपनी है mendy?
पहला सवाल यह है कि 300 रुपये में टीवी का विज्ञापन देने वाली यह कंपनी कहां की है तो आपको बता दें कि mendy भारत की ही कंपनी है और इसका ऑफिस नई दिल्ली के पंजाबी बाग में है।

कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एक लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन किया था जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी मौजूद थे। कंपनी के दावे के मुताबिक रणदीप हुड्डा मेंडी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। 31 मार्च को आयोजित इवेंट में कंपनी ने 32, 40 और 55 इंच के तीन स्मार्ट टीवी पेश किए जिनकी कीमत कंपनी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

300 रुपये में टीवी की सच्चाई
विज्ञापन को आप गौर से देखें तो उस पर लिखा है कि JUST SPEND RS 300 AND GET SMART LED TV OR FULL AMOUNTS WORTH इसका हिन्दी अनुवाद है कि 300 रुपये खर्च करें और स्मार्ट एलईडी टीवी पाएं या फुल पैसा वसूल।

कंपनी की वेबसाइट पर भी इस विज्ञापन को देखा जा सकता है। विज्ञापन के बैनर के ठीक नीचे 300 रुपये भुगतान करने का भी विकल्प मिल रहा है।

आईपीएल को लेकर दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने जाहिर की दिल की बात…

300 रुपये में टीवी के लिए पेमेंट
300 रुपये भुगतान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद भी आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वेबसाइट यह मैसेज दे रही है कि आपका कार्ट खाली है। ऐसे में आपको नीचे दिख रहे तीन टीवी में से किसी एक को कार्ट में एड करना होगा और इसके बाद आप टीवी नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप कार्ट से उसे टीवी को हटा सकते हैं।

किसी एक टीवी को कार्ट में एड करने के बाद आपके कार्ट में दो प्रोडक्ट्स हो जाएंगे जिनमें एक 300 रुपये वाला ऑफर और एक वह टीवी होगा जिसे आप कार्ट में एड किया है। इसके बाद आप टीवी को कार्ट से हटा सकते हैं। अब आपको सिर्फ 300 रुपये का पेमेंट करना होगा।

LIVE TV