अगर आप भी खरीदने जा रहें हैं मारुति वैगन-आर, तो हो जाएँ सावधान, ये खबर है सिर्फ आपके लिए…

अगर आप 23 जनवरी को लॉन्च होने वाली मारुति की नई वैगन आर का सीएनजी वैरियंट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

मारुति वैगन आर केवल 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च होगी। वहीं वैगन आर के वी और जेड वैरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर होगा।

23 जनवरी को लॉन्च होने वाली वैगन आर के केवल पेट्रोल और एलपीजी वैरियंट ही लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में रनिंग कॉस्ट कम होने से सीएनजी व्हीकल्स की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है।

मारुति वैगन-आर

वहीं बहुत से ग्राहक नई वैगन आर के फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वैरियंट खरीदने की योजना बना रहे थे।

वैगन आर में सीएनजी वैरियंट न आने से कई लोगों को निराशा हो सकती है। हालांकि संपनी ने साफ नहीं किया है कि वह वैगन आर का सीएनजी वैरियंट कब लॉन्च करेगी।

फिलहाल आ रही मारुति की वैगन आर कारें सीएनजी ऑप्शन के साथ आती हैं। वैगन आर के L और L (O) वैरियंट सीएनजी फिटिंग के साथ आते हैं।

वहीं वैगन आर के सीएनजी एलएक्सआई वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.73 लाख रुपए है। जबकि एलएक्सआई (ओ) की कीमत 4.92 लाख रुपए है।

हेलमेट पहनने के विरोध का अनोखा तरीका जानकर छूट जाएगी आपकी हंसी, जाननें के लिए पढ़ें खबर…

नई WagonR में 1.0 लीटर के साथ भी स्विफ्ट और इग्निस वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 68 पीएस और 2500 आरपीएम पर 90 एनएम की पॉवर देगा।

नई वैगन आर में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसिमशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर मिलेगा। वहीं पुराने 1.0 लीटर इंजन के साथ सीएनजी वर्जन आने से यह मात्र 59 पीएस की पॉवर देगा।

LIVE TV