अगर आप भी करते हैं नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम का पासवर्ड शेयर, तो हो जायें सावधान…

भारत में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। इन ऐप पर एक्सक्लूसिव कंटेंट दिए जा रहे हैं, लेकिन इन ऐप के इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।

ऐसे में भारत के अधिकतर लोग एक ही अकाउंट से काम चला लेते हैं, लेकिन यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करते हैं तो आपके लिए मुश्किल हो सकता है। कंपनी आपका नेटफ्लिक्स अकाउंट बंद भी कर सकती है।

नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम

दरअसल लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2019) चल रहा है। सालाना आयोजित होने वाले इस शो में तमाम तरह की कंपनियां हिस्सा लेती हैं।

इसी शो में सिनामीडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित एक तकनीक पेश की है जिसकी मदद से वीडियो स्ट्रिमिंग सेवा देने वाली कंपनी यह पता लगा सकती है कि एक अकाउंट कितने सिस्टम पर एक्टिव हैं।

बता दें कि सिनामीडिया वीडियो स्ट्रिमिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है।

Google सर्च में हो गया है कुछ ऐसा, जो चुटकियों में बना देगा आपको कंगाल…

हालांकि अभी तक अमेजॉन प्राइम वीडियो या नेटफ्लिक्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है वह इस एआई का इस्तेमाल करेगी या नहीं, लेकिन हाल ही में हुए एक रिसर्च से पता चला है कि पासवर्ड शेयर करने के कारण ऑन डिमांड वीडियो सर्विस देने वाली कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा है।

पार्क्स एसोसिएट की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अकाउंट पासवर्ड शेयर करने के कारण 2021 तक इन कंपनियों की कमाई में करीब 1.2 बिलियन डॉलर की कमी आ सकती है।

LIVE TV