अगर आप जा रहे है स्मार्टफोन खरीदने तो ये रिव्यू आएगा आपके काम…

सैसमंग ने मार्च में भारतीय मार्केट के लिए एक बजट स्मार्टफोन Galaxy M21 लॉन्च किया था. Galaxy M21 की कीमत इस वक्त भारत में 14,499 रुपये है. इसके दो वेरिएंट हैं – बेस वेरिएंट में 4GB+64GB है, दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है और इसकी कीमत 16,499 रुपये है.

भारत में बजट स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे हैं तो ये रिव्यू आपके काम आएगा.

डिस्प्ले

Galaxy M21 में 6.4 इंच की Full HD+ Super Amoled डिस्प्ले दी गई है. इसमें भी Galaxy M31 की तरह ही Infinity U पैनल यूज किया गया है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. स्क्रीन का रेज्योलुशन 1080X2340p है.

डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है, देखने में अच्छी लगती है. पिछले कुछ समय से कंपनी इस सेगमेंट में बेहतरीन डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. बेजल्स कम हैं, लेकिन चिन दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले इंप्रेसिव है और ये किसी भी एंगल से निराश नहीं करेगी.

ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी शानदार है. चूंकि AMOLED पैनल का यूज किया गया है इसलिए डार्क मोड अच्छा लगता है. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले किसी प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह ही लगता है.

स्क्रीन का व्यूइंग एंगल में कोई दिक्कत नहीं है और इनडोर या आउटडोर जहां सनलाइट हो वहां भी इसे यूज करने में हमें कोई दिक्कत नहीं आई.

ये फोन हाथ में कॉम्पैक्ट लगता है. डिजाइन की बात करें तो यहां आपको Galaxy M सीरीज का आइडेंटिकल डिजाइन है. यानी कुछ नया नहीं है. बैक पैनल प्लास्टिक का ही है. फोन को होल्ड करने में अच्छी ग्रिप है. हमने ब्लू कलर वेरिएंट रिव्यू किया है जो अच्छा है. बिल्ड क्वॉलिटी ऐवरेज है.

LIVE TV