अगर आपको भी पसंद है ट्रेन की यात्रा, तो जरुर जानिए ये खूबसूरत ट्रेन रूट्स

कई लोगों को तो ट्रेन का सफर बहुत मनमोहक लगता है। ऐसे में अगर बात सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट्स की हो तब तो मामला ही कुछ और होता है। न सिर्फ ये ट्रेन रूट सफर की थकान को दूर कर देते हैं बल्कि आपके जहन में बहुत अच्छी यादें छोड़ जाते हैं।  तो आइये जानते यही दुनिया के कुछ बेहतरीन रेल रुट्स के बारे में।

TranzAlpine – New Zealand:

ये ट्रेन रूट न्यूजीलैंड में है और जैसा कि हम सभी जानते हैं न्यूजीलैंड दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत देशों में से एक है। यहां का प्राकृतिक नजारा बहुत मनमोहक है और ये ट्रेन आपको न्यूजीलैंड की सुंदरता का लुत्फ उठाने में मदद करेगी।

TranzAlpine

ये ट्रेन आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन होगा अगर आप आरामदायक तरीके से न्यूजीलैंड घूमना चाहती हैं तो। ये Christchurch शहर से शुरू होती है और Waimakariri नदी के किनारे से होते हुए कई सारे खेत-खलिहान, जंगलों के बीच से होती हुई आगे जाती है। पहाड़ों से होती हुई ये जंगलों के बीच पहुंच जाती है और फिर अपने अंतिम स्थान Greymouth में आती है जो खुद एक बहुत खूबसूरत शहर है।

Glacier Express – Switzerland :

अगर आपने शाहरुख खान और काजोल की ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखी है तो उसमें ये ट्रेन रूट दिखाया गया है। ये ट्रेन स्वित्जरलैंड के सबसे मनमोहक दो रिजॉर्ट्स के बीच चलती है। स्विज एल्प्स की खूबसूरती देखने का सबसे अच्छा तरीका यही ट्रेन है। खिड़कियां बहुत बड़ी और साफ आइने वाली हैं जहां से आपको बर्फ से लदे पहाड़, साफ पानी के तालाब और जंगलों के बीच में से गुजरेगी। ये ट्रेन 91 सुरंगों और 291 ब्रिज से होकर गुजरती है। इसका हाई प्वाइंट 6706 फीट है और इस ट्रेन का टिकट लेने के बाद आपको ये लगेगा कि बस यही जन्नत है।   ये ट्रेन कई क्लास की टिकट देती है और अपनी सुविधा के हिसाब से आप बुक करवा सकते हैं।

आखिर क्यों इस गाँव के नलों से निकलने लगी शराब, वजह जानकर हैरान है आबकारी विभाग

Rocky Mountaineer’s First Passage to the West – Canada :

कनाडा का ये एक बहुत खूबसूरत ट्रेन रूट है। यहां ब्रिटिश कोलंबिया में Vancouver और Banff के बीच में पथलीले पहाड़ और कनाडा का सबसे खूबसूरत रेल रास्ता है। सर्दियों के समय ये इलाका बर्फ से ढका रहता है। ट्रेन की खिड़की से न सिर्फ खूबसूरत मौसम बल्कि, पहाड़, जंगल, तालाब और बादल आदि दिखाई देते हैं। ये ट्रेन झरनों के बीच में से गुज़रती है। यात्रियों को Kamloops शहर में नाइट स्टे भी मिलता है।  ये बहुत आरामदायक ट्रेन है और यात्रियों को फर्स्ट क्लास सुविधाएं मिलती हैं। यहां कनाडा के पहाड़ों का लुत्फ उठाएं और ढेर सारी यादें लेकर आएं।

LIVE TV