अगर आपके भी सपने में पानी का दिखता है अलग-अलग तो हो जाए सावधान

जीवन में आगे बढ़ने के लिए सपना हर कोई देखता है। कुछ सपने हमें याद रह जाते हैं और कुछ भूल जाते हैं। लोगों में सपनों को लेकर जिज्ञासा भी होती है कि आखिर इन सपनों का अर्थ क्या है। आज हम बात कर रहे है सपने में पानी का दिखने का मतलब क्या होता है। सपने में पानी को अलग-अलग तरह से देखने का अर्थ भी अलग-अलग होता है।

अलग-अलग-रूप में पानी का दिखना:

अगर आपने पानी की सिर्फ कुछ बूंदें देखीं, तो इसका अर्थ है कि आप क्षमाशील इंसान हैं लेकिन आपको बारिश दिखे तो इसका मतलब है कि आपके जीवन से नीरसता का लंबे समय के लिए खात्मा होने वाला है।

अगर आप सपने में बाढ़ का पानी देखते हैं तो इसका मतलब है उसमें भौतिक वस्तुओं के प्रति बहुत ज्यादा लालच छिपा है। ऐसे लोग आपकी भावनाओं को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं होते है।

सपने में ज्यादा मात्रा में पानी देखने का मतलब है कि आप कई बिंदुओं पर गंभीर नहीं होते क्योंकि वे खुद को कमतर आंकते हैं।

इसका आशय है कि आपकी भावनाओं में जबरदस्त हलचल है। उन्हें स्थिर करना आपकी जरूरत है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मौजूदा हालात जटिल भी हो सकते हैं।

सुनामी दिखने वाले सपने कुछ ज्यादा ही डरावने होते हैं। सुनामी दिखने का निहितार्थ है कि कोई जबरदस्त ताकत सामने आ जाये तो आप स्वयं को संभाल पाने में समर्थ नहीं होंगे।

LIVE TV