अगर आपका शरीर दे रहा है ये संकेत, तो आपको हो सकती है ये गंभीर बीमारी

जरा-सी लापरवाही आपके शरीर पर कितनी भारी पड़ सकती है, आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। किडनी के मामले में तो एकदम सावधान रहें क्योंकि अगर किडनी की बीमारी का प्रारंभिक चरण में पता नहीं लगा तो यह जानलेवा साबित हो सकती है।

महिलाओं को किडनी की बीमारी में खासतौर पर सर्तक रहने की जरूरत है, क्योंकि आंकड़ें बताते हैं कि महिलाएं सबसे ज्यादा इस बीमारी की शिकार हो रही हैं।

किडनी की बीमारी होने से पहले हमारा शरीर हमें कई संकेत देने लगता है। हमको बस इन संकेतों को पहचानने की जरूरत है।

अगर आपका शरीर दे रहा है ये संकेत

1-हर वक्त कमजोरी महसूस होना।
2- ज्यादा थकान लगना।
3-शरीर में ऊजा की कमी महसूस होना।

किडनी जब सही से काम नहीं करती तब इंसान को शरीर इस तरह के संकेत देता है।

4-बार-बार पेशाब जाना।
5-रात में कई-कई बार पेशान लगना।
अगर आपको भी इस तरह की शिकायत हो रही है तो फौरन डॉक्टर की सलाह लें।

बॉलीवुड की इन दो हसीनाओं ने ‘वरुण धवन’ को धक्का देकर गिराया नीचे, देखिए वीडियो

-किडनी शरीर के तरल पदार्थ और अपशिष्ट को बाहर निकालती है।
-ये तरल पदार्थ और अपशिष्ट शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के तौर पर होता है।
-किडनी का काम खून में खनिज पदार्थों की सप्लाई को बेहतर करना होता है।
6- अगर आपको अचानक अपनी त्वचा खुरदरी लगे। त्वचा में जलन और खुजली हो तो इसे हल्के में न लें।

फौरन डॉक्टर को दिखाएं और इन संकेतों पर सलाह लें।

LIVE TV