अखिलेश सरकार को मिली धमकी, केस दर्ज करो वरना…

अखिलेश सरकारदादरी। बिसाहड़ा के अखलाक हत्‍याकांड में फिर से राजनीति गरम हो गई है। यहां आरोपी पक्ष ने सोमवार को एक महापंचायत की बात कही थी। हालांकि प्रशासन ने इस महापंचायत की इजाजत नहीं दी थी और पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी थी। वहीं इस सबके बावजूद भी यहां के मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिवसेना के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। इस बैठक में अखिलेश सरकार को खुलेआम धमकी दी गई है।

अखिलेश सरकार को धमकी

इस पूरे मामले में मुख्‍य आरोपी के पिता संजय राणा ने अखलाक के परिवार पर केस दर्ज करने के लिए अब राज्‍य सरकार को धमकी भी दे दी है। उन्‍होंने अखिलेश सरकार से कहा है कि 20 दिनों के अंदर अखलाक के परिवार पर गौहत्‍या का केस दर्ज किया जाए वरना वह अपने आंदोलन को और भी ज्‍यादा तेज कर देंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि अगर इलाके में कुछ भी गड़बड़ हुआ तो इसके लिए पूरी तरह से राज्‍य सरकार जिम्‍मेदार होगी।

यह बैठक उसी मंदिर में हुई जहां पिछले साल 28 सितंबर का ये मामला शुरू हुआ था। वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में अखलाक के भाई ने शांति बनाए रखने की अपील की है। अखलाक के भाई जान मोहम्‍मद ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि इस पूरे मामले में जल्‍द ही सच सभी लोगों के सामने आ जाएगा। मामले में राजनीति कर किसी का फायदा नहीं उठाना चाहिए। महापंचायत पर उन्‍होंने कहा कि इन सबसे कुछ होने वाला  नहीं है। हमें अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए।

वहीं अखलाक की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी के पिता संजय राणा ने कहा कि अगर अखलाक की हत्‍या के आरोप में 18 लोग जेल में बंद हैं तो निश्चित रूप से फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद उनके ऊपर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

LIVE TV