कैराना मामले पर अखिलेश सरकार को बीजेपी विधायक का अल्टीमेटम

अखिलेश सरकारमुजफ्फरनगर। कैराना में हिंदुओं के पलायन का मुद्दा अब अखिलेश सरकार के गले की फांस बनता  जा रहा है। इसको लेकर अखिलेश सरकार को अल्‍टीमेटम दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर सरकार पलायन करने वाले हिंदुओं को सुरक्षित वापस लाए वरना बड़े स्‍तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढें- कन्हैया कुमार के लिए आफत बन सकती हैं ये लड़कियां

अखिलेश सरकार के लिए मुसीबत

इससे पहले प्रशासन की मनाही के बावजूद बीजेपी विधायक संगीत सोम की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरधना से कैराना की ओर निर्भय यात्रा शुरू की थी। हालांकि इलाके में धारा 144 लागू होने के कारण इन लोगों को थोड़ी ही देर के बाद रोक दिया गया।

प्रशासन द्वारा यात्रा रोके जाने के बाद बीजेपी विधायक ने कहा कि वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सरकार के इशारे पर हमें रोका है। उनका कहना है कि यहां धारा 144 लागू है। इसलिए हम भी अपनी ये यात्रा अभी रोक रहे हैं। लेकिन अगर 15 दिनों के अंदर सरकार पलायन करने वाले हिंदुओं को वापस नहीं लाती है तो बड़े स्‍तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

इससे पहले बीजेपी के जवाब में सपा के अतुल प्रधान के नेतृत्‍व में भी सद्भावना यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को भी पुलिस ने रोक दिया।

भारतीय जनता पार्टी इस मामले को लेकर अपनी जांच रिपार्ट आज यूपी के राज्‍यपाल राम नाईक को सौंपने वाली है। वहीं कैराना, दादरी और लखनऊ की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर यूपी के राज्‍यपाल ने सीएम अखिलेश यादव से भी रिपोर्ट मांगी है। नाईक यह रिपोर्ट राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपेगे।

LIVE TV