अखिलेश सरकार की योजनायें

akhilesh_yadavअखिलेश सरकार –

  1. सपा सरकार का प्रयास खुशहाल हो प्रदेश का हर किसान और गरीबों के चेहरे पर रहे मुस्कान समाज के सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात मे सही प्रतिनिधित्व देते हुए राज्य के ग्रामीण और नगरीय छेत्र के ऐसे गरीब परिवार जिनके पास आय के उपयुक्त साधन उपलब्ध नहीं हैं उनके जीवन यापन आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने “समाजवादी पेंशन योजना “शूरू करने का फैसला वित्तीय वर्ष 2014-2015 मे लिया गया इस योजना से उन लाखों गरीबों को लाभ मिला जो अभी तक किसी भी दुसरी योजना से लाभ नहीं ले पा रहे थे
  2. आश्रम पद्धति विधालयो का संचालन -राजकीय आश्रम पद्धति विधालयो में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निर्धन और प्रतिभामान छात्रों को आवासीय शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाती है शिक्षा के साथ साथ निःशुल्क छात्रावास भोजन पाठय पुस्तकें युनिफाम खेलकूद आदि की भी व्यवस्था की जाती है
  3. वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं वृद्धाश्रमो का संचालन माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम के अधीन ऊतर प्रदेश माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों  का भरण पोषण और कल्याण नियमावली के अधीन भरण पोषण के आदेश पर हुए अदालत के फैसले को सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी राजस्व जिलों की हर एक तहसील मे भरण पोषण अधिकरण का गठन किया जा चुका है
  4. वृद्धावस्था /किसान पेंशन योजना इस योजना के तहत 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी पात्र वृद्धजनो को जिनका नाम बी पी एल सूची 2002 मे सामिल है को वृद्धावस्था पेंशन दिये जाने का लक्ष्य तय किया गया है इस योजना में 60 वर्ष से 79 वर्ष तक पेंशनरो को सरकार अपने संसाधन से 100 रूपये मासिक पेंशन राज्याशं के रूप मे दी जाती है
  5. छात्रवृत्ति वितरण योजना निरबल वर्गोंका शैक्षिक विकास ही उनके सर्वागीण विकास की कुॅजी हैं इसी तथ्य को ध्यान मे रखते हुए अनुसूचित जाति जनजाति और सामान्य वर्ग के गरीब विधालयो का छात्रवृत्ति वितरण समय पर और पारदर्शी तरीके से करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं मे सामिल है

 सफल क्रियान्वयन व पारदर्शिता के उपाय –

  1. छात्रवृत्ति योजना का पूर्ण कम्प्यूटरीकरण किया गया है वर्ष 2013-2014 से छात्र द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन भरने की अनिवार्य व्यवस्था लागू की गई है
  2.  प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए एकीकृत पेंशन पोर्टल sspy-up.gov.in की स्थापना की गई है जिसमें प्रत्येक गाँव पंचायत में विभिन्न पेंशन योजना के तहत लाभान्वित करवाए जा रहे लाभाथियो का विवरण उपलब्ध रहेगा
  3. जिन लाभाथियो का मोबाइल नंबर सिस्टम मे अपलोड हो चुका है उन्हें एसएमएस के दूआरा खाते मे जमा राशि की जिनकारी दी जा रही है
  4. प्रदेश मे पहली बार पी एफ एम एस का कोषागार के साफटवेयर के साथ इणटरीगेसन कर दिया गया है समाज कल्याण विभाग और कोषागार के अधिकारियों को डिजिटल सिगनेचर उपलब्ध करवाते जा चुके हैं
  5. जनसाधारण की छात्रवृत्ति -पेंशन से समबंधित समस्याओंके निराकरण के लिए विभाग दूआरा 25 सिटो वाले काल सेंटर हेलफलाइन की स्थापना की गई है टोल फ्री नमबर 180041900001 है
  6. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को आनलाइन करने के उद्देश्य से राज्य सूचना विज्ञान केंद्र इकाई दूआरा साफटवेयर विकसित किया है जिसका उद्देश्य योजना को पुरी तरह पारदर्शी बनाया जाना है
LIVE TV