यूपी के हालात ‘ड्रामेबाजी’ से सुधरने वाले नहीं : मायावती

अखिलेश सरकारलखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ‘उप्र-100’ जैसी चाहे जितनी हाई-फाई ड्रामेबाजी कर डालें, यहां के हालात सुधरने वाले नहीं हैं।

मायावती ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि अखिलेश सरकार द्वारा पुलिस की हाई-फाई ‘उप्र-100’ व्यवस्था के संबंध में जो दिखावा व ड्रामेबाजी चल रही है, उससे प्रदेश की ध्वस्त व दयनीय कानून-व्यवस्था की स्थिति कतई सुधरने वाली नहीं है, बल्कि इसकी भी इस सपा सरकार में वही दुर्गति होने वाली है जो अपराध-नियंत्रण के उद्देश्य से पहले ‘कैमरे’ लगाए जाने की महत्वाकांक्षी व्यवस्था की हुई है।

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे सपा सरकार बनी है, तबसे यहां पूरे प्रदेश में हर स्तर पर कानून का राज नहीं है, बल्कि इसके स्थान पर गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक, भ्रष्ट व सांप्रदायिक तत्वों का ही जंगलराज चल रहा है। साथ ही सपा परिवार में मचे घमासान की वजह से प्रदेश की कानून-व्यवस्था और भी ज्यादा दयनीय हालत में पहुंच गई है।

माया ने कहा कि वर्तमान सपा सरकार का मुखिया अब अपनी सरकार के बचे हुए चंद दिनों में कितनी भी हाई-फाई ‘उप्र-100’ जैसी व्यवस्था बनाने का दिखावा व ड्रामाबाजी कर ले, तो भी इससे यहां के हालात सुधरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए तमाम आपराधिक व अराजक एवं सांप्रदायिक तत्वों पर सख्त शिकंजा कसने की मजबूत इच्छाशक्ति व ईमानदार प्रयास करने की जरूरत है, जो वर्तमान सपा सरकार के पास कभी भी नहीं रही है।

मायावती ने कहा कि प्रदेश के सर्वसमाज के साथ-साथ खासकर मुस्लिम समाज के लोगों को यह समझना बहुत जरूरी है कि उनका हित सपा में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है तथा अब दो स्पष्ट खेमों में बंटी सपा को वोट देने का मतलब है। भाजपा को मजबूत करना व उसे जिताना है, जो देश व प्रदेश हित में कतई नहीं है।

मायावती ने कहा कि सपा सरकार को अब अपनी सरकार के अंतिम दिनों में ऐसा फैसला व घोषणा एवं शिलान्यास आदि नहीं करना चाहिए, जिनका लाभ लोगों को वह समय पर न दे पाएं।

बसपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंत्रिपरिषद द्वारा शुक्रवार को लिए गए कई फैसलों पर भी अपनी आपत्ति जताई।

LIVE TV