अखिलेश व शिवपाल का टकराव टालने को मुलायम ने चली यह चाल

download (69)(एम•के•शमसी)
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने सोमवार को शिवपाल सिंह यादव को सपा का प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर दिया। माना जा रहा है कि एेसा शिवपाल यादव व अखिलेश के बीच के टकराव को टालने के लिए किया गया है। हालांकि, पार्टी पदाधिकारी किसी प्रकार के विवाद से इंकार कर रहे हैं।

पार्टी में पहली बार यह पद बना है और इसे अखिलेश और यादव परिवार में किसी महत्त्वाकांक्षा को टकराव से बचाने के लिए किया गया बताया जा रहा है। ध्यान रहे कि पिछली बार सपा की शानदार सफलता के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत तेज हो गर्इ थी। शिवपाल से लेकर आज़म खान तक सभी खुद को सीएम पद की रेस में मानकर चल रहे थे। अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुलायम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी

पहली बार बना है प्रदेश प्रभारी
अक्टूबर 1992 में पार्टी के गठन के बाद से अब तक समाजवादी पार्टी में कभी प्रदेश प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ही संगठन की कमान संभालते रहे हैं। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले युवा अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और उन्हीं के नाम पर चुनाव भी लड़ा गया।

इसे विवाद से जोडकर देखना गलत
सपा मुखिया के मीडिया सलाहकार त्रिलोक सिंह मेहता का कहना है कि चुनाव करीब है और इसलिए संगठन का काम बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इसे किसी विवाद से जोड़कर देखना बिल्कुल गलत है। वहीं, सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश दीक्षित का कहना है कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह बदलाव किया गया है। पार्टी में कोर्इ विवाद नहीं है।
यह भी पढ़ें: अपनों को ही धोखा दे रही भाजपा, भारी न पड़ जाए बगावत

अखिलेश से ऊपर होगा शिवपाल का पद
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पार्टी नेतृत्व अखिलेश के साफ-सुथरे चेहरे को सामने कर चुनाव में उतरेगी, लेकिन भाजपा के तीखे बयानों की उन्हीं की भाषा में जवाब देने की जिम्मेदारी शिवपाल और आज़म खान को सौंपी गर्इ है। इससे विपक्षियों को उनका जवाब भी दिया जा सकेगा और अखिलेश की साफ़ छवि को कोई नुकसान भी नहीं होगा। वहीं, शिवपाल को पार्टी का प्रभारी बनने से अखिलेश और शिवपाल के बीच किसी टकराव को भी रोका जा सकेगा। पार्टी प्रभारी का यह पद अखिलेश के यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद से ऊपर होगा।

जीत का पूरा भरोसा
प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के बाद शिवपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने चार साल से भी अधिक समय में बड़ी तेजी के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में आज तक किसी सरकार ने इतना विकास का काम नहीं किया है जितना अखिलेश सरकार ने किया है।

शिवपाल ने कार्यकर्ताआें की तारीफ की
सपा कार्यकर्ताओं के दबंगई करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार के आलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से बड़ा, ताकतवर और जुझारू संगठन किसी भी दल के पास नहीं। इन्हीं कार्यकर्ताओं के संगठन की ताकत और अखिलेश सरकार के विकास कार्यों के बल पर वे सत्ता में शानदार वापसी करने में कामयाब होंगे।

LIVE TV