अखिलेश के विवादित बोल, कहा- कटिया मारकर उड़ा लो बिजली, हम नहीं रोकते

अखिलेश यादवलखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए चुनावी पार्टियां जनता के बीच में अपनी उपलब्धियां गिनाने से कतई नहीं थक रही हैं. हर पार्टी जगह-जगह जनसभा कर लोगों को संबोधित कर रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश के अखिलेश यादव शुक्रवार को जनता को लुभाने के लिए कुछ ज्यादा ही बोल गए. अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि “हमने ना सिर्फ 24 घंटे बिजली दी बल्कि हम तो कटिया डालने से भी नहीं रोकते”

पूरे प्रदेश में घूम घूम कर गठबंधन के लिए वोट मांग रहे अखिलेश यादव शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर में थे. यहां पार्टी का प्रचार करते हुए अखिलेश यादव ने ये बयान दिया जिसे विरोधी अब मुद्दा बना रहे हैं.

अखिलेश मुजफ्फरनगर की रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान बिजली व्यस्था का बखान करते हुए अखिलेश ने कहा हमने ना सिर्फ 24 घंटे बिजली दी बल्कि अब तो हम कटिया डालने को भी नहीं रोकते.

इसी बयान के बाद अखिलेश यादव पर आरोप लग रहा कि उन्होंने बिजली चोरी को बढ़ावा दिया है. हालांकि अभी अखिलेश यादव की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पर इस बात से ये साफ़ ज़ाहिर है कि पार्टियां जीत के लिए कुछ कह और कर सकती हैं.

LIVE TV