खुलकर बोले सीएम अखिलेश, किसी भी हालत में मुख्‍तार अंसारी सपा में शामिल नहीं होंगे

अखिलेश यादव लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मथुरा हिंसा कांड पर पुलिसकर्मचारियों को नसीहत दी है कि वह जब भी रेकी के लिए जाएं तो पूरी सुरक्षा के साथ जाएं। वहीं कैराना पर अखिलेश ने कहा कि यहां के लोग बरसों पहले अपने घर छोड़कर चले गए थे। इस मामले पर पूरा सच सबके सामने आना चाहिए। डीएम की रिपोर्ट में सच पता चला है।

अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि हमारा एजेंडा सिर्फ और सिर्फ विकास का है। अखिलेश ने यहां केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि केंद्र बताए कि उसने आज तक विकास का कौन सा काम किया है। कैराना पर आगेे बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि जो भी व्‍यक्ति पलायन की बातें करता है वह देशहित के बारे में नहीं सोच सकता। अखिलेश ने बीजेपी पर बोला कि अगर भाजपा पलायन की बातें करती है तो उनकी नीयत में खोट है।

इंटरव्‍यू में एक पत्रकार के पूछने पर अखिलेश ने कहा कि किसी भी हालत में मुख्‍तार अंसारी को पार्टी में शामिल नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हम मुख्‍तार जैसे लोगों को बिल्‍कुल भी नहीं चाहते। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल को लेकर सवाल पूछने पर उन्‍होंने कहा कि इस मसले पर पार्टी से मतभेद हैं लेकिन ये घर का मसला है हम घर में सुलझाएंगे।

LIVE TV