वोट डालने के बाद अखिलेश को लगा सदमा, टेक दिए घुटने, लटक गया सिर और आवाज भी बंद

अखिलेश का चेहराफतेहपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के बाद यहाँ अखिलेश का चेहरा लटक गया है। उनके ऐसे रिएक्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उन्होंने मानो नतीजा आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली।

अखिलेश का चेहरा लटक गया

बता दें सैफई में वोट देने के बाद सीएम अखिलेश यादव जब बाहर निकले तो उनका चेहरा लटका हुआ था। आवाज काफी धीमी थी। मानों उन्हें आने वाले फैसले का अनुमान हो गया हो।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आज मतदान करने के बाद टीवी वालों ने जब अखिलेश से पूछा तो उनका चेहरा लटक गया था। आवाज में दम नहीं था। वह डरे हुए थे और शब्द खोज रहे थे।

पीएम मोदी ने शिकंजा कसते हुए उनकी इस मनोस्थिति पर तगड़ा आघात किया। उन्होंने कहा कि लगता है कि तीसरा चरण पूरा होने से पहले ही अखिलेश के हौसले पस्त हो गए हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने गायत्री प्रजापति का मामला उठाते हुए कहा कि उन पर एफआईआर के लिए सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा।

अखिलेश चुनाव के शुरू में कहते थे कि अकेले जीतेंगे, लेकिन अब कह रहे हैं कि एसपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव रथ पर सवार एक व्यक्ति बिजली के तारों से डर रहा था, लेकिन अखिलेश यादव नहीं डर रहे थे, क्योंकि उन्हें पता था कि तार तो है, लेकिन इसमें बिजली नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने एसपी-कांग्रेस गठबंधन डूबता जहाज बताया। उनका कहना है कि दोनों डूबते दलों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ लिया है।

यूपी में थाने एसपी के कार्यालय बनकर रह गए हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत खराब, मां-बहन की इज्जत सुरक्षित नहीं।

इतना ही नही उन्होंने युवाओं के भविष्य की बात करते हुए कहा कि होनहार होने के बावजूद यूपी में नौकरी की गारंटी नहीं, ‘नकद नारायण’ के बिना यहां नौकरी मिलनी मुश्किल, यह पाप बंद होना चाहिए। सबका साथ, सबका विकास के साथ-साथ सबके साथ न्याय होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में विकास का वनवास हो गया है, 14 साल पूरे हो गए हैं, अब विकास को वनवास से मुक्ति चाहिए, अब यूपी को विकास के मामले में पीछे नहीं रहना चाहिए। राज्य में बीजेपी भारी बहुमत से यूपी में विकास की गंगा बहाएगी।

LIVE TV