बड़ी खोज : अखबार पढ़ने के बाद उसे जमीन में दबा दें, निकल आएगा पेड़, देखें वीडियो

अखबारनई दिल्ली। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए जापान में अक ऐसे अखबार को बनाया गया है जिसको दबाने पर एक पेड़ निकल आएगा। जापान ने अखबार को पढ़ने के बाद री-साइकल करने के लिए एक नई तकनीक का ईजाद की है, जिसके द्वारा न्यूजपेपर को पढ़ने के बाद उसे पौधे के रूप में जमीन में बोया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: चार साल तक हफ्ते में चार बार रेप करता रहा पिता, जज ने सुनाई इतिहास रचने वाली सजा

जापान के प्रसिद्ध दैनिक अखबार ‘द माइनिची शिम्बुंशा’ के पब्लिशर ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसमें वेजिटेबल पेपर पर न्यूजपेपर प्रकाशित किया जा रहा है। जापान में इसे ‘ग्रीन न्यूजपेपर’ कहा जा रहा है। इस ईको फ्रेंडली अखबार की खासियत यह है कि आप इसे पढ़ने के बाद जमीन में प्लांट कर सकते हैं और कुछ दिनों बाद आपको अखबार की जगह एक हरा भरा पौधा मिलेगा।

खबरों के मुताबिक ग्रीन न्यूजपेपर को पढ़ने के बाद आप उसे फेंकने की जगह छोटे छोटे टुकड़ों में कर लें और जमीन में प्लांट कर दें। समय समय पर इसे पानी देते रहें और कुछ ही दिनों में आप अखबार की जगह हरा भरा पौधा पाएंगे जिसमें फूल भी खिलेंगे। इस इंवेशन के पीछे जापान की सबसे बड़ी विज्ञापन एजेंसी ‘डेंट्सू इंक’ का आइडिया था।

LIVE TV