अक्षर पटेल की जादूई गेंदबाजी से उड़े इंग्लैड के कई दिग्गज बल्लेबाज

*गौरव राय
भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने अपना डेब्यू इसी टेस्ट सीरीज इंग्लैड के दौरान किया। पटेल ने अपने पहले टेस्ट के दोनों पारियों मिलाकर कुल 7 विकेट झटके, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर कमाल कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम बेहद खास उपलब्धि भी हासिल की। वह अपने डेब्यू टेस्ट में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 6 भारतीय स्पिनर गेंदबाज बन गए। आपको बता दें कि उन्होंने दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट झटके। 

अक्षर पटेल अपने करियर में महज अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 3 टेस्ट मैच(4 विकेट) खेल रहे हैं। पटेल पहले टेस्ट मैच में कुल सात विकेट झटके वहीं दूसरे टेस्ट के दोनों पारियों में मिलाकर कुल 11 विकेट लिए। यानी अक्षर अपने करियर के पहले तीन टेस्ट में 22 विकेट लेकर धाक जमाने में तो कामयाब हो गए हैं। मगर सवाल तो यह है कि क्या वह लंबे समय तक टीम इंडिया के टेस्ट टीम मे जगह बन सकते हैं?

ये सब जानते हैं कि टीम इंडिया में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने टीम में अपनी जगह पक्की की हुई है। जडेजा पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोटिल हो गए थे। बल्लेबाजी करते समय उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था और इस वजह से ही इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वह नहीं खेल पाए और उनके बदले टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।  

चल रही सीरीज में अक्षर ने तो अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है पर यह आम धारणा है कि जडेजा के फिट होते ही उनका टीम में लौटना लगभग तय है। इसकी एक खास वजह यह है कि वह टीम में सिर्फ गेंदबाज के तौर पर नहीं बल्कि ऑलराउंडर के तौर पर जगह बनाने में सफल हैं।
अक्षर पटेल का अभी टेस्ट क्रिकेट की सही परीक्षा से गुजरना भी बाकी है। अभी वह दोनों टेस्ट मैच टर्निंग विकेट पर खेले हैं। मगर लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि उन्हें जब सपाट विकेट पर खेलने का मौका मिलेगा, तो वह कितने कामयाब होते हैं।

LIVE TV