अकीकतमंदों ने अता की गई ईद की नमाज, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्यौहार

रिपोर्ट- अनुज कौशिक/जालौन

आपसी भाईचारे एवं एकता का सन्देश देने वाला ईद का त्यौहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जालौन में भी ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

उरई स्थित ईदगाह पर सुबह से ही नमाज पढने के लिए अकीदत मंदों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इस मौके पर पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। जिससे अकीकदमन्दो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो सके और शांति व्यवस्था भी बनी रहे।

ईद की नमाज

ईद की नमाज ईदगाह पर सुबह नमाज 8.15 मिनिट पर अता की गई जिसमें नमाज पढ़ने वालों ने देश की एकता और अखंडता के लिये रव से दुआ मांगी।

अकीकदमन्दो ने सभी हिन्दू और मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी साथ ही हिन्दुस्तान मे अमन चैन की दुआ मांगी। इसीलिए इस त्यौहार हो हिन्दुस्तान को गंगा-जमुना तहजीब का संगम और त्योहारों का देश कहा जाता है|

हमीरपुर में संदिग्ध हालत में मिला सिपाही का शव, जांच में जुटी पुलिस

इस अवसर पर जनपद के जिलाधिकारी डाक्टर मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने पौधे लगाकर वृक्षारोपण भी किया। सभी धर्मो के लोग आज ईद का त्यौहार मना रहे है। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों के लोग भी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी वही ईद को लेकर बच्चो में भी उत्साह दिखाई दिया और बच्चे भी एक-दूसरे को मुबारक बाद देते नजर आये।

LIVE TV