सोमालिया, दक्षिण सूडान में भयंकर अकाल, चपेट में आए 62 लाख लोग

अकाल के संकटसंयुक्त राष्ट्र। पूर्वोत्तर अफ्रीका बहुत ही तेजी से अकाल के संकट की ओर बढ़ रहा है, और सोमालिया और दक्षिण सूडान में भोजन की गंभीर कमी पैदा हो गई है। इन दोनों देशों में खाद्य सामानों की कमी है और सोमालिया में 62 लाख लोगों को तत्काल मानवीय सहायता दिए जाने की जरूरत है। यहां हैजे के 25,000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयक कार्यालय (ओसीएचए) के ऑपरेशनल डिविजन के निदेशक जॉन गिंग के मुताबिक, सोमालिया इस समस्या से निपटने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दक्षिण सूडान के साथ ऐसा नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गेंग इन सूखाग्रस्त क्षेत्रों से अभी लौटे हैं और उन्होंने इस बारे में जानकारी मुहैया कराई है।

गिंग ने कहा, “सोमालिया और दक्षिण सूडान उन देशों में हैं, जो सूखे की मार से जूझ रहे हैं। दक्षिण सूडान को पहले ही सूखाग्रस्त घोषित किया जा चुका है।”

उन्होंने कहा कि दक्षिण सूडान में 75 लाख लोगों को तत्काल मानवीय सहायता की जरूरत है, जबकि 36 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

LIVE TV