अंबानी ही नहीं पिछले 3 महीनों में जियो ग्राहकों ने भी बनाया रिकार्ड

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलिकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव आया है। सस्ते और फ्री कॉलिंग के ऑफर ने लोगों को जियो की ओर आकर्षित किया है। लोगों में डेटा का खपत भी लगातार बढ़ता चला गया है। रिलायंस जियो के वर्षिक रिपोर्ट के मुताबिक जियो के यूजर्स ने 3 महीनों में 864 करोड़ GB डेटा खपत कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक जियो के पास इस वक्त 28 करोड़ उपभोक्ता है। पिछली तिमाही में कंपनी ने 2.7 करोड़ नए यूजर्स जोड़े। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन महीने में जियो यूजर्स ने 864 करोड़ जीबी डेटा खर्च किया है। पिछले तिमाही में कंपनी के 28 करोड़ यूजर्स ने तीन महीनों में 864 जीबी डेटा का इस्तेमाल किया तो वहीं 63406 करोड़ मिनट वॉयइ कॉलिंग में बिताया।

जियो यूजर बेस में बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अब जियो परिवार 28 करोड़ लोगों को हो गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क के जरिये यह लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रिलायंस की सोच है कि सभी को और सभी चीजों को सभी जगह उच्च गुणवत्ता और उचित मूल्य पर जोड़ा जाए। पिछली तिमाही में जियो का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 130 रुपए और डेटा यूज लगभग 10.8GB रहा।

वहीं वॉयस कॉल यूज 794 मिनट प्रति यूजर रहा है। कंपनी ने रिपोर्ट में साफ किया कि पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का यूजर बेस भी 18 करोड़ तक बढ़ा है। गौरतलब है कि जियो लगातार अपने प्लान में बदलाव करता रहा है। सस्ते प्लान के साथ-साथ बेहतरीन ऑफर्स लोगों को जियो की ओर आकर्षित करते रहे हैं।

इस राज्य में गरीब सवर्णों को नहीं मिल पाएगा अरक्षण का लाभ, हाईकोर्ट में मामला

कंपनी ने 2018 में हुए एजीएम जियो गीगाफाइबर सर्विस लॉन्च की घोषणा की थी, जो जल्द ही सर्विस में आने वाली है। इस फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस के बाद इंटरनेट सर्विस प्रोाइडर कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती आने वाली है।

LIVE TV