अंपायरिंग के लिहाज से सबसे बुरा गुजरा आईपीएल का 12वां सीजन, आगबबूला हुए कोहली

इंडियन टी-20 लीग का 12वां सीजन अंपायरिंग के लिहाज से अब तक सबसे बुरा गुजरा है। कई गलत फैसले की वजह से जहां लीग की छवि खराब हुई है वहीं खिलाड़ी और कप्तानों ने भी नाराजगी जताई है।

कोहली

तकनीक के दौर में भी खराब स्तर की अंपायरिंग ने सबको निराश किया है और अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं। लीग के 54वें मुकाबले में भी एक बार फिर से अंपायर के गलत फैसले ने सभी को निराश किया खासकर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को नाखुश कर दिया।

हैदराबाद के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर रहे उमेश यादव की एक गेंद को अंपायर नाइजेल लोंग ने नो बॉल करार दिया। इस नो बॉल की वजह से हैदराबाद को एक फ्री हिट मिल गई।

अब भूल जाइये आम टॉयलेट, फ्री में मिलने वाला है ‘सोने का टॉयलेट’

हालांकि जब बड़े स्क्रीन पर रिप्ले में देखा गया तो वो नो बॉल नहीं था और उमेश का पांव लाइन के अंदर था। इसे देखते ही उमेश यादव ने विराट को इशारा किया जिसके बाद नाराज विराट ने अंपायर से बात की लेकिन फिर भी फैसला नहीं बदला गया।

आखिरी ओवर में उमेश यादव ने 28 रन दिए, वहीं हैदराबाद की पारी खत्म होने के बाद विराट कोहली काफी गुस्से में डगआउट में जाते दिखे।

 

LIVE TV