अंतिम चरण के लिए 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान आज

लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरणों में 483 सीटों पर संपन्न हो चुके चुनाव के बाद आज सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान है।
उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 लोकसभा सीटों, बंगाल की नौ, बिहार और मध्यप्रदेश की 8-8 सीटों समेत 59 लोकसभा सीटों पर 400 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है।
अंतिम चरण
अंतिम चरण में यूपी के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, यूपी भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्रियों में अनुप्रिया पटेल, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, बक्सर से अश्विनी चौबे समेत कई दिग्गज मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश में जिन 13 सीटों पर मतदान होना है, उनमें पीएम का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, गोरखपुर, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, बलिया, घोसी, मिर्जापुर, महाराजगंज, बसगांव, रॉबर्ट्सगंज और सलेमपुर शामिल है।
पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा और एनडीए में शामिल रहे अपना दल ने सभी 13 की 13 सीटें जीती थी, लेकिन गोरखपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा ने यह सीट गंवा दी। इन 13 सीटों में से गठबंधन की ओर से आठ सीटें समाजवादी पार्टी के हिस्से है, जबकि पांच सीटों पर बसपा मैदान में है।
LIVE TV