अंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत

REPORT :- Kashinath Shukla/VARANASI

सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है और इसी क्रम में वाराणसी के शिवपुर पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने केंद्र सरकार के 5 वर्षों की उपलब्धियों को गिनवाने  के साथ- साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर डबल इंजन के साथ विकास की गति को आगे बढ़ने की बात जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा।

लोकसभा चुनाव

जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रदेश से सपा बसपा कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। हम 2014 में 73 सांसद जीते थे 2019 में 73 से अधिक सांसद जीतेंगे और मोदी जी भारत के फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और वाराणसी लोकसभा से माननीय नरेंद्र मोदी जी के विजय का अंतर 2014 से बहुत बड़ा होगा ऐसा मैं विश्वास करता हूं।

वही आज पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुए लाठीचार्ज पर केशव मौर्य ने कहा कि मैं उसकी निंदा करता हूं और ममता सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं और उनकी इस लाठीचार्ज का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता कमल का फूल खिला कर देगी।

इसके साथ ही आज वाराणसी में कांग्रेस के द्वारा स्थानीय घोषणा पत्र जारी किए जाने के सवाल पर केशव मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है वह चाहे दिल्ली से करें चाहे लखनऊ या फिर काशी से।  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर कांग्रेस ने कोई वचन निभाया होता तो 60 साल में देश में कोई समस्या ना बची होती।

इस अजूबे तरीके से होता है लोगों का इलाज, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

आज वाराणसी में ओमप्रकाश राजभर ने बयान दिया है कि पूरे यूपी में भाजपा को केवल 3 सीटें मिलेंगी इस पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि इसमें मुझे कुछ ज्यादा बोलने की आवश्यकता नहीं है लेकिन 2014 में भी ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ नहीं थे और हमने 73 सीटें जीती थी और 2019 में भी ओमप्रकाश राजभर हम लोग के साथ नहीं है लेकिन हम लोग 73 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

वहीं सैम पित्रोदा द्वारा गुजरात दंगे के दौरान वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे लेकिन उन्होंने या भाजपा के किसी नेता ने गुजरात दंगों पर माफी नहीं मांगी इस सवाल के जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस का अंत समय है कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है कांग्रेस ने देश को बर्बाद करने का काम किया है और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी से चुनाव हार में जा रहे हैं और भाजपा अमेठी सहित उत्तर प्रदेश में 73 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।

 

LIVE TV