अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा अब लेजर दीवारों के जिम्मे

india-pakistan-border_56725d2823774एजेंसी/ नई दिल्ली : पंजाब स्थित भारत-पाकिस्तान के बीच की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की संवेदनशील इलाके की सुरक्षा अब लेजर की दीवारें करेंगी। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम आतंकियों के घुसपैठ को रोकने के लिए किया गया है। इसके तहत एक दर्जन लेजर दीवारें बनाई जाएंगी। सीमा सुरक्षा बल के एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार, पंजाब में सीमा पर नदी के तट पर संवेदनशील क्षेत्र में 8 इंफ्रारेड और लेजर सिस्टम लगा दिया गया है। आगे अन्य चार जगहों में भी इसे लगाया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान व गुजरात पर सीमा की सुरक्षा करने वाले BSF के जवान ही इस लेजर सिस्टम के जरिए निगरानी रखेंगे। यदि इस दीवार के आस-पास कोई भी गतिविधि होगी या कोई सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करेगा, तो सिस्टम इसे तुरंत पकड़ लेगा और साइरन बजने लगेगा।

सेंसर पर उपग्रह आधारित सिग्नल कमांड सिस्टम के जरिये निगरानी रखी जाएगी। इस सिस्टम की खासियत यह है कि रात के अंधेरे के अलावा कोहरे के दौरान भी यह निगरानी कर सकेगा। दो साल पहले ही इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था, जहां कंटीले तार लगाना संभव नहीं है।

पंजाब व जम्मू स्थित सीमा पर करीब 45 स्थानों पर इसी तरह की लेजर की दीवारें खड़ी की जाएंगी। गृह मंत्रालय के अनुसार, इसके अलावा गुजरात में भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 30-40 किमी के लंबे हिस्से में और पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा पर भी ऐसे चार अन्य प्रोजेक्ट शुरु किए जाएंगे।

LIVE TV