अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ के सिर में बॉल लगने से हुआ फ्रैक्चर

गेंदबाजसिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जो मैनी को सिर में गेंद लगने से गंभीर चोटें आई हैं। यह चोट उन्‍हें अभ्यास के दौरान उनके सिर में लगी, जिससे उनको फ्रैक्चर हुआ है और मस्तिष्क में ब्लीडिंग भी हुई  है।

हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बताया कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है। मैनी इस समय ऑस्ट्रेलियाई टी 20 लीग बिग बैश में खेल रहे हैं। मैनी ने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

मामला सोमवार का है। ऑस्ट्रेलिया के 28 साल के तेज गेंदबाज जो मैनी अभ्यास कर कर रहे थे तभी बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स के उनके साथी माइकल लैंब का एक शॉट उनके सिर से टकरा गई।

घटना के बाद मैनी बेसुध हुए तो उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प उपलब्ध कराई गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जॉन ऑर्चड ने कहा है कि सिर पर गेंद टकराने के बाद मैनी को ब्रिस्बेन के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी बारीकी से जांच की गई। हालांकि, शाम को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

मैनी को चोट लगने के बाद मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर ने मैनी की जांच की। इस जांच में उनके सिर पर कुछ खरोंचों को देखकर मेडिकल टीम को लगा कि चोट गंभीर भी हो सकती है। लेकिन जांच के बाद पता चला कि उनके सिर में माइनर फ्रैक्चर है और साथ ही उनके मस्तिष्क में ब्लीडिंग भी हुई थी।

LIVE TV