अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 7 गुर्गे गिरफ्तार

अंतर्राज्यीयगाजियाबाद। जनपद पुलिस ने एनसीआर इलाके में वाहन लूट व चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पदार्फाश करते हुए विजयनगर थाना क्षेत्र से सात वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

विजयनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि 16/17 जुलाई की रात वह टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एनसीआर में कई वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य एनएच-24 पर एबीईएस कट के पास से आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने वहां घेराबंदी कर मौके से चार लुटेरों को दो चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनके अन्य साथियों के ठिकाने का पता चला।

जूड़ापुर हत्या व दुष्कर्मकांड का खुलासा, शिक्षक समेत 4 गिरफ्तार

पुलिस ने बदमाशों से मिली जानकारी पर आम्रपाली एम्पायर सोसाइटी पर बने पुराने खंडहर से तीन और बरमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से सात मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने कुल सात वाहन चोरों- नदीम, शाहिद, नीरज, सलमान, मोबीन, फरमान और अनिल को पकड़ा, जिनके पास से चोरी की 9 बाइक मिलीं।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप पर फैला करंट, 3 मजदूरों की मौत

इन युवकों ने बताया कि ये दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद से मोटरसाइकिल चुराकर कम कीमत पर मेरठ ले जाकर बेचने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, ये वाहन चोरी के अलावा एनसीआर में चोरी और लूट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते थे। पकड़े गए सभी लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

LIVE TV