अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो चोरों सहित की गड़ियां…

REPORT- DARPAN SHARMA

हापुड़- हापुड़ में थाना देहात पुलिस व स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां टीम ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, यह गिरोह काफी समय से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था, जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया, और गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 लोग अभी भी फरार हैं, पुलिस टीम ने बाइक, कार, दो मास्टर चाबी, तमंचा,कारतूस,चाकू व विभिन्न गाड़ियों की आरसी बरामद की है और इसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।

आपको बता दें कि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है, वाहन चोरी की सूचना पर थाना देहात क्षेत्र के सलाई नहर पुल के पास पुलिस टीम चेकिंग करी थी।

तभी सूचना मिली की बाबूगढ़ क्षेत्र की तरफ से एक हौंडा सिटी कार आ रही है जिसमें पांच बदमाश बैठे हैं, जो कि अंतर्राज्यीय स्तर के वाहन चोर है, जिनके पास नजायज असली भी हैं, और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं, तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, जैसे ही गाड़ी पुल के पास आई तो पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे, पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों घेर कर दो बदमाशों को पकड़ लिया।

मगर तीन बदमाश जंगल की तरफ भाग गए, पकड़े गए बदमाश अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना संजय से एक तमंचा दो कारतूस व दूसरे बदमाश नरेंद्र से एक चाकू दो मास्टर चाबी बरामद हुई हैं, पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वह वाहन चुराने का काम कई सालों से अपने साथियों के साथ मिलकर मास्टर चाबी द्वारा इस्तेमाल करके करते आ रहे हैं, और चोरी कर कार व बाइक को विभिन्न विभिन्न जनपदों के कई इलाकों में लोगों को बेच दिया करते थे, जिससे हमें काफी मुनाफा होती था।

कल पीएम मोदी करेंगे अटल बिहारी बाजपेई की मूर्ति का अनावरण, तैयारियों में जुटा प्रशासन

मास्टर चाबी से कार का लॉक खोल कर दूसरी मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक खोल कर चोरी किया करते थे, गैंग के सरगना संजय से पूछताछ के बाद एक किराए के मकान से पांच मोटरसाइकिल व एक कार होंडा सिटी, व दूसरे बदमाश नरेंद्र से चार मोटरसाइकिल व 2 कार व अन्य विभिन्न गाड़ियों की आरसी भी बरामद हुई हैं, जिसका आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।

LIVE TV