अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के चलते LPG हुए इतने रूपए सस्ते

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक़ 1 अप्रैल से देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 125 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ था। अभी देश की राजधानी दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 819 रुपये है, जिसकी कीमत कल से घट कर 809 रुपये हो जाएगी।

पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भी कटौती देखने को मिली थी। पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। अगर आप दिल्ली से पेट्रोल भरवाते हैं तो आपको एक लीटर के लिए 90 रुपये 56 पैसे देने होंगे तो वहीँ, डीज़ल के लिए 80 रुपये 87 पैसे।

बता दें कि फरवरी के महीने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है जिसके चलते घरेलू स्तर पर भी राहत देखने को मिली है। नहीं तो, पिछले कुछ सप्ताह पहले ही राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर का आकड़ा पार कर रिकॉर्ड बना चुकी थी।

LIVE TV