भाजपा नेता के पास आता है दाउद का फोन

अंडरवर्ल्डनई दिल्ली| महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खडसे पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से फोन पर बात करने के आरोप लगे हैं| इस खबर के बाद राज्य की सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं| खडसे पर आरोप लगे हैं कि उनके मोबाइल पर कराची में बैठे दाऊद के घर से फोन आया था| खडसे ने इन आरोपों का खंडन किया है|

अंडरवर्ल्ड से आया फोन

हाल ही में इंडिया टुडे की तरफ से एक खबर आई थी कि दाऊद इब्राहिम ने जिन नंबर्स पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल कॉल की है उनमें महाराष्ट्र के एक सीनियर नेता का नाम भी शामिल है| इस नंबर को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खडसे के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया है|

इस मामले के खुलने के बाद सियासी दलों ने खडसे का इस्तीफा भी मांगा है| आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट और एनसीपी ने खडसे के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है| वहीं, सरकार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं आया है|

उधर, एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में एकनाथ खडसे ने कबूल किया है कि सामने आया मोबाइल नंबर उनके नाम से रजिस्टर्ड है| लेकिन उन्होंने दाऊद से किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है| खडसे ने कहा है कि इस मामले की जांच से सब सामने आ जाएगा|

इसके पहले भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी भी मान चुकी है कि दाऊद और उसके परिजनों के नाम पर रजिस्टर्ड चार फोन नंबर्स से देश में आने वाले कॉल्स को मॉनीटर किया गया था|

LIVE TV