सर्दियों के मौसम में बालों की समस्या को बोले बाय-बाय, घरेलू नुस्खों से करें इलाज !

सर्दियों के मौसम में बालों की समस्या बढ़ जाती है. बालों का झड़ना हर दूसरे व्यक्ति की समस्या बन जाता है। अगर आपके खूबसूरत बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं तो आप बिना देर किए मेथी का ये नुस्खा अपनाएं।मेथी का ये नुस्खा चंद दिनों में आपकी परेशानी दूर कर देगा। आइए जानते हैं आखिर कैसे।

read here home remedies for soft

आंवला

आंवला सेहत ही नहीं बालों के लिए भी वरदान है। इसे खाने के अलावा आप इसके गूदे को नींबू के रस के साथ मिलाकर रात भर के लिए छोड़ दें। बालों को किसी कपड़े से ढक दें और सुबह धो दें।

ऐलोवेरा जेल

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए ऐलोवेरा जेल या रस को लगाएं और आधे घंटे बाद धो दें। इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। बालों में चमक के साथ बालों का झड़ना भी पंद हो जाएगा।

प्याज का रस

मेथी के अलावा प्याज के रस को आधे घंटे तक बालों में लगाने के बाद बालों को धो लें।प्याज बालों को हर तरह के इंफेक्शन से बचाता है।

रोज राहत के समाचार दे रहे पेट्रोल-डीजल, देखें अपने-अपने राज्यों का नया रेट

LIVE TV