फेसबुक ला रहा है चैटिंग के लिए वॉयस कमांड, अब बोलकर भेज सकेंगे मैसेज

नई दिल्ली| टेकक्रंच की रिपोर्ट बताती है कि इस फीचर के तहत यूजर्स जल्द ही वॉयस कमांड के जरिए मैसेज को डिक्टेड और सेंड कर पाएंगे। साथ ही वॉयस कॉल्स और रिमांइडर भी सेट कर पाएंगे।

फेसबुक ला रहा है चैटिंग के लिए वॉयस कमांड, अब बोलकर भेज सकेंगे मैसेज

फेसबुक मैसेंजर के प्रवक्ता ने इस बात को कंफर्म किया है कि कंपनी वॉयस कमांड फीचर को टेस्ट कर रही है। आपको बता दें कि वॉयस कंट्रोल फीचर मैसेंजर का इस्तेमाल काफी आसान बना देगा।

माना जा रहा है कि यह नया फीचर फेसबुक के आने वाले पोर्टल वीडियो चैट स्क्रीन डिवाइस का ही एक हिस्सा है। फेसबुक ने यह डिवाइस खासतौर पर वीडियो चैट को आसान और मजेदार बनाने के लिए लॉन्‍च की है। यानि अब यूजर्स एफबी मैसेंजर और चैट डिवाइस को दूर बैठकर ही वॉयस कमांड द्वारा ऑपरेट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री और पत्रकार एमजे अकबर भी Mee Too तूफान के लपेटे में, लगा महिला पत्रकारों के यौन शोषण का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक मैसेंजर अपने प्लेटफॉर्म को एसएमएस, स्‍नैपचैट, एंड्रॉयड मैसेज और अन्य टेक्स्ट मैसेज प्लेटफॉर्म्स से अलग दिखाना चाहता है। बता दें कि दुनिया में करीब 130 करोड़ लोग एफबी मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं।

LIVE TV